गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला ने गिरफ्तारी के बाद खोले दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के राज
मुंबई पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से एजाज लकड़ावाला को दबोच लिया। इस काम के लिए मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद ली और सफल हुई। गिरफ्तार करने के बाग एजाज लकड़ावाला को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जहां उसने पुलिस के सामने कई दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन से जुड़े कई राज खोले हैं।
अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन का खास और कभी डी कंपनी का गुर्गा रहा गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला आखिर कार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मुंबई पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से एजाज लकड़ावाला को दबोच लिया। इस काम के लिए मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद ली और सफल हुई। गिरफ्तार करने के बाग एजाज लकड़ावाला को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जहां उसने पुलिस के सामने कई दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन से जुड़े कई राज खोले हैं। अंडरवर्ल्ड की दुनिया के कई टॉप सीक्रेट के बारे में भी बताया हैं।
इसे भी पढ़ें: लेफ्ट छात्र संगठन रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे: JNU हिंसा मामले पर बोली दिल्ली पुलिस
गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला चकमा देकर नेपाल से चोरी- छुपे बिहार पहुंचा था बॉर्डर पार करके वह पटना में छिपा रहा। पुलिस को टिप मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला ने बताया कि 27-28 साल पहले दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन का जब मर्डर करने का फैसला किया था, तब उसने ही राजन को इसकी टिप देकर जान बचाई थी। 1993 के मुंबई बम धमाके से कुछ समय पहले दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन का दुबई में पासपोर्ट जब्त कर लिया था। राजन इससे परेशान हो गया था। उसे कुछ अनहोनी की जब आशंका हुई तो एजाज लकड़ावाला उस दौरान छोटा राजन के साथ खड़ा हुआ। उसने डी गैंग में अपने खबरियों के जरिए जानकारी निकाली। इसमें पता चला कि दाऊद ने छोटा राजन की हत्या की सुपारी अपने कुछ लोगों को दी है। इसके बाद लकड़ावाला और राजन ने दुबई छोड़ा और मलयेशिया में दोनों शिफ्ट हो गए।
इसे भी पढ़ें: ISIS के तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, NCR-UP में हमले की थी साजिश
आपकों बता दें कि गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। जिसके ऊपर दो दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। उसने ऐसा कोई अपराध नहीं है जो न किया हो मुंबई पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में थी। एजाज पर रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती, रेप जेसै गंभीर मामले दर्ज हैं। माना जाता है कि एजाज लकड़वाला मुंबई के सबसे वांछित गैंगस्टरों में शामिल था और गैंगस्टर छोटा राजन का करीबी था। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेलने एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी।
अन्य न्यूज़