गजेंद्र सिंह शेखावत का तीखा हमला, कहा- तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में ‘मां, माटी और मानुष’ को ठगा

Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी और मानुष’ (मां, मातृभूमि और लोग) को ‘‘ठगा’’ गया है।

कोलकाता। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी और मानुष’ (मां, मातृभूमि और लोग) को ‘‘ठगा’’ गया है। भाजपा नेता ने उत्तरी 24 परगना जिले के हबरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के घर-घर अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘अपने लोगों’ के फायदे के लिए काम करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: कुछ राज्यों को छोड़ देश के किसान कर रहे कानूनों का स्वागत- विष्णुदत्त शर्मा

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की सरकार समेत विभिन्न सरकारों के कारण पश्चिम बंगाल जो बर्बाद राज्य में बदल गया है, उसे भाजपा रवींद्रनाथ टैगोर का ‘सोनार बांग्ला’(स्वर्ण बंगाल)बनाना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में चार दशक से बदले की राजनीति चल रही है। भाजपा सच्चा लोकतंत्र स्थापित करेगी।’’ शेखावत की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़