PM मोदी 25 जून को जर्मनी के लिए होंगे रवाना, जी-7 शिखर सम्मेलन लेंगे हिस्सा, चांसलर स्कोल्ज़ ने किया आमंत्रित
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलेंगे, वहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 25 जून की देर रात जर्मनी के लिए रवाना होंगे। जहां पर चासंलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिंद प्रशांत क्षेत्र समेत कई वैश्विक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता के सम्मान को प्रतिबद्ध: ब्रिक्स
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलेंगे, वहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपने दौरे के दौरान एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत के अलावा जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी आमंत्रित किया है।
आपको बता दें कि जी-7 समूह दुनिया के 7 सबसे अमीर का एक समूह है जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल है।
इसे भी पढ़ें: बाइडेन-मोदी सरकार की दोस्ती से टेंशन में इमरान, कहा- अमेरिका चाहता है पाकिस्तान भारत को करे सलाम
UAE की यात्रा करेंगे PM मोदी
जर्मनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूएई की यात्रा करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 28 जून को यूएई की यात्रा पर जाएंगे, जहां पर वो यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 28 जून की रात को ही प्रधानमंत्री मोदी यूएई से भारत के लिए रवाना होंगे।
At the invitation of the German Chancellor Olaf Scholz, PM will be traveling to Schloss on the midnight of 25th June to participate in the G7 Summit. Besides India, Germany has also invited Argentina, Indonesia, Senegal and South Africa: Foreign Secretary Vinay Kwatra pic.twitter.com/aFcEKizX3E
— ANI (@ANI) June 24, 2022
अन्य न्यूज़