चुनावी फ़ायदे के लिए हो रहा G20 का इस्तेमाल! कांग्रेस बोली- जनता का ध्यान भटकाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं PM

Jairam Ramesh
ANI
अंकित सिंह । Aug 19 2023 1:28PM

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने लंबा-चौड़ा ट्वीट किया है।

भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है। इसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में विश्व के बड़े नेता जी20 के मुख्य सम्मेलन के लिए दिल्ली में जुटेंगे। इन सब के बीच जी20 के बहाने कांग्रेस ने वर्तमान की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने लंबा-चौड़ा ट्वीट किया है।

इसे भी पढ़ें: ...तो हर सजा के लिए तैयार, द्वारका एक्सप्रेसवे पर आई रिपोर्ट को लेकर बोले गडकरी, CAG का आकलन सही नहीं

जयराम रमेश का ट्वीट

अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा कि G20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपीयन यूनियन इसके सदस्य हैं। इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है। अब भारत का नंबर है। उन्होंने कहा कि यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ। वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि इसी नई दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद कॉमनवेल्थ देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फ़ायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें: जी-20 समूह महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के भारतीय दृष्टिकोण को स्वीकार करता है: प्रधानमंत्री

मोदी पर निशाना

जयराम रमेश ने कहा कि फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है। 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी20 देशों से जनता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी की “समान उपलब्धता” और नवाचार को सभी के वास्ते सुलभ करने का आग्रह किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़