Uttarakhand से PM Modi ने 'वेड इन इंडिया' का दिया नारा, बोले- विदेशों में नहीं, पहाड़ों पर प्लान करें डेस्टिनेशन वेडिंग

mountain
ANI
अंकित सिंह । Dec 8 2023 5:32PM

पर्यटन क्षेत्र में राज्य में कितनी संभावनाएं हैं, इस पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा ये देवभूमि निश्चित ही आपके लिए अनेक द्वार खोलने वाली है। आज भारत विरासत के साथ-साथ विकास के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उसका ज्वलंत उदाहरण उत्तराखंड है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। समारोह में उन्होंने राज्य को भारत के लिए विवाह स्थल बनाने का अनुरोध किया। पर्यटन क्षेत्र में राज्य में कितनी संभावनाएं हैं, इस पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा ये देवभूमि निश्चित ही आपके लिए अनेक द्वार खोलने वाली है। आज भारत विरासत के साथ-साथ विकास के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उसका ज्वलंत उदाहरण उत्तराखंड है।

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Modi-Meloni मुलाकात के ठीक बाद China को झटका देते हुए Italy हुआ BRI से बाहर, दुनिया बोली- मोदी है तो मुमकिन है

मोदी ने पर्यटकों को प्रकृति के साथ-साथ भारत की विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से थीम-आधारित पर्यटन सर्किट के निर्माण के बारे में भी बात की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस बात को भी रेखांकित किया कि प्रकृति, संस्कृति और विरासत को अपने में समेटे उत्तराखंड एक ब्रांड के रूप में उभरने वाला है। इसके अलावा पीएम मोदी ने देश के अमीरों, संपन्न लोगों और युवाओं से 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर 'वेड इन इंडिया' आंदोलन शुरू करने की अपील की। उन्होंने उनसे अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड में कम से कम एक विवाह समारोह आयोजित करने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में यह माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाते हैं, फिर वे जोड़े अपनी (दांपत्य जीवन की) नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाते हैं... 'मेक इन इंडिया' आंदोलन की तरह ही 'वेड इन इंडिया' आंदोलन होना चाहिए शुरू कर दिया। उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग के तहत परिवार में से कम से कम एक शादी उत्तराखंड में की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में एक साल में 5000 शादियां भी होती हैं, तो एक नया बुनियादी ढांचा तैयार हो जाएगा और यह राज्य को दुनिया के लिए एक विवाह स्थल में बदल देगा।

इसे भी पढ़ें: Smriti Irani के पिता ने की पीएम मोदी से मुलाकात, ऐसा दिया केंद्रीय मंत्री ने रिएक्शन

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने जा रहा है। स्थिर सरकार, सपोर्टिव पॉलिसी सिस्टम, रिफॉर्म से ट्रांसफॉर्म की मानसिकता और विकसित होने का आत्मविश्वास, ऐसा संयोग पहली बार बना है। इसलिए, मैं कहता हूं कि यही समय है, सही समय है। ये भारत का समय है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़