माई डियर इंदु से मैडम प्राइम मिनिस्टर तक, इंदिरा के शब्दों की चिंगारी और इस तरह बिगड़े चाचा भतीजी के संबंध

JP
creative common
अभिनय आकाश । Oct 11 2022 4:19PM

आज यानी 11 अक्टूबर को क्रांति के नायक जेपी की 120वीं जयंती है और इस मौके पर कभी चाचा भजीती वाले संबंधों से बिगड़ते रिश्तों की कहानी के बारे में बात न की जाए तो इतिहास अधूरा सा लगता है।

"सदियों की बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है। दो राह समय के रथ का घर्र घर्र नाद सुनो, सिंहासन खाली करो की जनता आती है।

1947 में देश की आजादी के बाद क्रांति नाम का शब्द इतिहास की किताबों में कहीं खो गया। महात्मा गांधी की क्रांति ने देश के आजादी तो दिलाई, लेकिन पूर्ण स्वराज का सपना पूरा नहीं हो सका। इसलिए 1974 में क्रांति की चिंगारी एक बार फिर इतिहास की किताबों से निकलकर देश के युवाओं की सोच में दिखने लगी। गुजरात से बिहार तक फैल रहे इस आंदोलन को एक ऐसे मार्गदर्शक की तलाश थी, जो उन्हें क्रांति की राह पर बदलाव का सवेरा दिखा सके। आंदोलनकारियों ने अपना नया नायक चुन लिया था, जिसका नाम था लोकनायक जय प्रकाश नारायण और नारा था- संपूर्ण क्रांति। ये वो दौर था जब देश में 'इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया' का नारा गूंज रहा था। ये वो दौर भी था जब आम आदमी की परेशानियां सत्ता के अहंकार में दबाई जा रही थी। आज यानी 11 अक्टूबर को क्रांति के नायक जेपी की 120वीं जयंती है और इस मौके पर कभी चाचा भजीती वाले संबंधों से बिगड़ते रिश्तों की कहानी के बारे में बात न की जाए तो इतिहास अधूरा सा लगता है। आज आपको बताते हैं कि कैसे इंदिरा और जेपी के रिश्ते बिगड़ते चले गए। 

इसे भी पढ़ें: नड्डा ने लोगों से कहा, आप भाजपा या कांग्रेस मत देखो, यह देखो की आपकी चिंता कौन कर रहा है?

कभी एक ही कांग्रेस पार्टी के थे दोनों 

जयप्रकाश नारायण और इंदिरा गांधी कभी एक ही कांग्रेस पार्टी के थे, लेकिन वे अपनी विचार प्रक्रियाओं में ध्रुवीय विरोधी थे। 1966 से 1975 तक दोनों के बीच बातें कड़वी होती रहीं। नारायण, जो कभी इंदिरा के पिता के करीबी दोस्त थे और उन्हें इंदु बुलाते थे, औपचारिक रूप से उन्हें मिस इंदिरा बुलाने लगे थे। यह एक ऐसा समय था जब भारत तीव्र बेरोजगारी, ठप पड़ी अर्थव्यवस्था, उच्च मुद्रास्फीति और कुपोषण की समस्याओं से जूझ रहा था। 

इंदिरा के बयान से आहत हुए जेपी 

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार जय प्रकाश नारायण और इंदिरा गांधी के संबंध चाचा और भतीजी वाले थे। लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे को जब जेपी ने प्रखरता से उठाना शुरू किया तो इंदिरा गांधी की एक प्रतिक्रिया से वो संबंध बिगड़ गया। 1 अप्रैल 1974 को भुवनेश्वर में इंदिरा ने बयान दिया कि जो बड़े पूंजीपतियों के पैसे पर पलते हैं, उन्हें भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई हक़ नहीं है। कहा जाता है कि इस बयान से जेपी बहुत आहत हुए थे। इंदिरा के इस बयान के बाद जेपी ने पंद्रह बीस दिनों तक कोई काम नहीं किया। खेती और अन्य स्रोतों से होने वाली अपनी आमदनी का विवरण जमा किया और प्रेस को दिया और इंदिरा गांधी को भी भेजा।  

इसे भी पढ़ें: 'इमरजेंसी में जेपी ने पूरे विपक्ष को एक किया', अमित शाह बोले- जो लोग खुद को उनका शिष्य बताते हैं, उन्होंने उनकी विचारधारा को तिलांजलि दे दी

इस तरह बिगड़े चाचा-भतीजी के संबंध 

जयप्रकाश नारायण का आनंद भवन में तब से शुरू हो गया था, जब इंदिरा गांधी बच्ची थीं। जेपी और नेहरू की दोस्ती इस कदर थी कि जेपी अपने खतों में नेहरू को माई डियर भाई लिखा करते थे। इस नाते से इंदिरा भी उनकी भतीजी हो गईं। इस आत्मीय प्रेम का पता इंदिरा को लिखे पत्र में हमेशा से नजर आया। वो हमेशा उन्हें अपने खतों में माई डियर इंदु लिखा करते थे। लेकिन इंदिरा और जेपी के रिश्तों के तल्ख होने का असर इन खतों की भाषा पर भी पड़ा। इंदिरा को जेपी के लिखे खत में माई डियर इंदु नहीं थी, बल्कि वो उनके लिए माई डियर प्राइम मिनिस्टर बन गई।  

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़