नड्डा ने लोगों से कहा, आप भाजपा या कांग्रेस मत देखो, यह देखो की आपकी चिंता कौन कर रहा है?

JP nadda
Twitter @ BJP
अंकित सिंह । Oct 11 2022 2:19PM

भाजपा अक्ष्यक्ष ने कहा कि पहले जहां लोग पोखर का पानी पीते थे, आज वहां प्रतिदिन पीने के लिए पानी दिया जा रहा है, आज वहां की तस्वीर बदल गईं, स्थितियां बदल गईं। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पहले आर्म्स के धंधे में भारत सब कुछ खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में हैं। हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जबरदस्त तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज जेपी नड्डा ने बिलासपुर में इनडोर ऑडिटोरियम बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि वही प्रदेश, वही देश, नेता बदल गए, मोदी जी आ गए, तो गरीब गांव की चिंता शुरू हो गई, इस बात को हमें समझना है। उन्होंने कहा कि 5-5 साल नहीं 10-10, 20-20 साल गुजर गए। कहना और करना ​अगर किसी ने सिखाया तो नरेंद्र मोदी ने सिखाया। उन्होंने कहा कि सड़कें बननी होती थीं, चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगा देते थे और चुनाव समाप्त होता था, बरसात आती थी, चूना धुल जाता था और आपको चूना लग जाता था। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- जब भ्रष्टाचारियों पर होती है कार्रवाई, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को करता है बदनाम

नड्डा ने आगे कहा कि आपको देखना होगा कि नेता सही आने से क्या होता है और नेता गलत आने से क्या होता है। कुर्सी पर सही आदमी बैठ जाए तो क्या होता है और कुर्सी पर गलत आदमी बैठ जाए तो क्या होता है। आज यहां हरी भरी पहाड़ी है, आज बिलासपुर की तस्वीर आप देख सकते हैं, यह परिवर्तन आया है। भाजपा अक्ष्यक्ष ने कहा कि पहले जहां लोग पोखर का पानी पीते थे, आज वहां प्रतिदिन पीने के लिए पानी दिया जा रहा है, आज वहां की तस्वीर बदल गईं, स्थितियां बदल गईं। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पहले आर्म्स के धंधे में भारत सब कुछ खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था। बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला, घोटाले पर घोटाला। आज भारत लेने की बजाय हथियार दुनिया को बेच रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'हिंदी' पर विवाद, अन्नामलाई बोले- स्टालिन सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष की लहर, इसलिए उठाया जा रहा भाषा का मुद्दा

इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं सबको कहता हूं कि सत्ता में मोदी जी द्वारा जो काम हो रहे हैं वो बड़े सोच को लेकर हो रहे हैं। आप भाजपा या कांग्रेस मत देखो, आप देखो की आपकी चिंता कौन कर रहा है? उसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी चिंता भाजपा ही कर रही है। मैं कांग्रेस वासियों से कहना चाहता हूं कि अभी हमको मौका मिला है, आप हमारा साथ दो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़