मप्र के बैतूल से आभूषण विक्रेता का अपहरण करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

arrested
creative common

एसपी ने बताया कि साइबर पुलिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैतूल पुलिस ने आखिरकार महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सोनी को मुक्त करा लिया।

मध्यप्रदेश पुलिस ने बुधवार को बैतूल से अपहृत एक आभूषण विक्रेता को नागपुर से छुड़ाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलवार रात को हुई अपहरण की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

बैतूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया ने बताया कि आभूषण विक्रेता कृष्णा सोनी को मंगलवार रात करीब नौ बजे एक सफेद कार में सवार होकर आए चार लोगों ने दुर्गा चौक इलाके से अगवा कर लिया।

झारिया ने बताया कि उन्होंने सोनी को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांग की। सोनी की पत्नी द्वारा पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं।

अधिकारी ने एक बयान में बताया कि सोनी की पत्नी ने 65 हजार रुपये का इंतजाम किया और आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में यह रकम जमा कर दी, लेकिन उन्होंने उसके पति को नहीं छोड़ा।

एसपी ने बताया कि साइबर पुलिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैतूल पुलिस ने आखिरकार महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सोनी को मुक्त करा लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक मंजेद खान (26) सोनी के साथ नागपुर में आभूषण बनाने का काम करता था। उसके बाद सोनी ने बैतूल में अपना खुद का कारोबार शुरू किया।

खान ने कथित तौर पर जमीर (30), वरुण (20) और प्रतीक (26) के साथ अपहरण की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सिस्टर कॉलोनी के निवासी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़