Rajasthan के अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेत से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद

Border
प्रतिरूप फोटो
ANI

अनूपगढ़ के थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार देर रात गांव 30एपीडी में एक खेत में चार किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये।

राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक खेत से चार किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अनूपगढ़ के थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार देर रात गांव 30एपीडी में एक खेत में चार किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये।

उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान की ओर से यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से भारत में गिराई गई होगी। अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़