गुजरात: बस और वैन में जोरदार टक्कर, चार की मौत; दो घायल

accident
Google common license

गुजरात में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।लिंबडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छह लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए राजकोट से राजस्थान जा रहे थे तभी, राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर कटारिया गांव के पास देर रात ढाई बजे उनकी वैन विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई।

सुरेंद्रनगर (गुजरात)।गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लिंबडी के पास वैन और बस के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोगगंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर बर्लिन पहुंचे PM मोदी, जर्मनी के चांसलर से आज करेंगे मुलाकात

लिंबडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छह लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए राजकोट से राजस्थान जा रहे थे तभी, राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर कटारिया गांव के पास देर रात ढाई बजे उनकी वैन विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर में वैन सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। ये लोग राजकोट के रहने वाले थे। उन्होंने बताया, ‘‘ घायलों को लिंबडी के एक अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़