पहली बार देश के 12 राज्यों के CM श्री रामलला का करेंगे दर्शन, सुरक्षा के जवान किए गए तैनात

For the first time the CM of 12 states of the country will visit Shri Ramlala
सत्य प्रकाश । Dec 14 2021 5:12PM

राम नगरी अयोध्या में देशभर के मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा होने जा रहा है 15 दिसंबर को सभी मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे जहां भगवान श्री राम लला के दरबार में दर्शन पूजन के बाद मंदिर निर्माण तैयारियों के बारे में भी देखेंगे इसके साथ ही सरयू घाट पर भव्य आरती पूजन का आयोजन होगा।

अयोध्या । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन में शामिल देश के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री व तीन उपमुख्यमंत्री कल अयोध्या पहुंचेंगे। जहां हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन के साथ मंदिर निर्माण की तैयारी को भी देखेंगे। लगभग 3 घंटे तक सभी मुख्यमंत्री अयोध्या में होंगे इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 23 दिसंबर से शुरू होगा अयोध्या महोत्सव का आयोजन, संस्कृति की झलक बिखेरेंगे कलाकार

राम नगरी अयोध्या में देशभर के मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा होने जा रहा है 15 दिसंबर को सभी मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे जहां भगवान श्री राम लला के दरबार में दर्शन पूजन के बाद मंदिर निर्माण तैयारियों के बारे में भी देखेंगे इसके साथ ही सरयू घाट पर भव्य आरती पूजन का आयोजन होगा। अयोध्या पहुंच रहे मुख्यमंत्रियों में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा के साथ दो बिहार का एक अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम भी शामिल रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: 2.50 करोड़ से विकसित होगा अयोध्या का तीन कुंड, जुड़ी है कई पौराणिक मान्यता

अयोध्या में सीएम प्रोटोकॉल की तैयारी का जायजा ले रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री अयोध्या में 3 घंटे का प्रोग्राम है इस दौरान राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी व सरयू घाट पर आयोजित आरती में शामिल होंगे वही एसएसपी शैलेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा मैप तैयार कर लिया गया है स्थान पर सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं इसके साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान अयोध्या के कई मार्गों के रूट डायवर्जन भी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़