आपदा की इस घड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मणरेखा का करें पालन: राजीव रंजन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 18 2020 2:55PM
प्रसाद ने कहा कि सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव ने विनीत यादव, सागर यादव एवं रंजन राज एवं पाटलिपुत्र वॉरीअर्ज़ के स्वयंसेवकों के साथ कच्ची तालाब एवं सरिश्ताबाद में कच्चे राशन का वितरण ज़रूरतमंदो के बीच किया,वहीं लगातार सातवें दिन कंचन सिंह एवं एजाज़ अहमद की टीम ने राजा बाज़ार एवं आईजीआईएमएस परिसर में भोजन पैकेट बाँटे।
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में पटना के विभिन्न क्षेत्रों में आज पाटलिपुत्र वॉरीअर्ज़ ने सहयोगी संगठनों के साथ मिल कर लॉज में रह रहे छात्रों,दिव्यांग बेसहारा लोगों को कच्चा राशन एवं भोजन पैकेट वितरित किये। प्रसाद ने कहा कि सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव ने विनीत यादव, सागर यादव एवं रंजन राज एवं पाटलिपुत्र वॉरीअर्ज़ के स्वयंसेवकों के साथ कच्ची तालाब एवं सरिश्ताबाद में कच्चे राशन का वितरण ज़रूरतमंदो के बीच किया,वहीं लगातार सातवें दिन कंचन सिंह एवं एजाज़ अहमद की टीम ने राजा बाज़ार एवं आईजीआईएमएस परिसर में भोजन पैकेट बाँटे।
प्रसाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लॉकडाउन की सफलता हेतु बड़े फ़ैसले लिए जा रहे हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके घर की लक्ष्मणरेखा में रहकर इस वैश्विक आपदा से स्वयं का, अपने परिवार, राज्य एवं राष्ट्र को बचाना है।पाटलिपुत्र वार्रीयर्स के योद्धाओं ने समाज के आख़िरी पायदान पर खड़े लोगों को राहत पहुँचाई। pic.twitter.com/GndciccJe5
— rajiv ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) April 18, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़