बिहार में बाढ़: PM मोदी ने नीतीश कुमार से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

flood-in-bihar-pm-modi-talks-to-nitish-kumar-confident-of-all-possible-help
[email protected] । Oct 1 2019 8:46AM

मोदी ने ट्वीट किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर बातचीत की। एजेंसियां प्रभावितों कि मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रही हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री से सोमवार को राज्य में बाढ़ के हालात पर चर्चा की और कहा कि केन्द्र सरकार हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। बिहार में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है। 

मोदी ने ट्वीट किया,‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर बातचीत की। एजेंसियां प्रभावितों कि मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र आगे भी हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़