बिहार में बाढ़: PM मोदी ने नीतीश कुमार से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
मोदी ने ट्वीट किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर बातचीत की। एजेंसियां प्रभावितों कि मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रही हैं।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री से सोमवार को राज्य में बाढ़ के हालात पर चर्चा की और कहा कि केन्द्र सरकार हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। बिहार में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है।
Spoke to Bihar CM @NitishKumar Ji regarding the flood situation in parts of the state. Agencies are working with local administration to assist the affected. Centre stands ready to provide all possible further assistance that may be required.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2019
मोदी ने ट्वीट किया,‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर बातचीत की। एजेंसियां प्रभावितों कि मदद के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र आगे भी हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।
अन्य न्यूज़