विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे

Villupuram Railway Station
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 14 2025 11:43AM

विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। भारतीय रेलवे ने कहा कि तेज आवाज सुनाई देने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

मंगलवार को विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। भारतीय रेलवे ने कहा कि तेज आवाज सुनाई देने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी पढ़ें: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने क्यों किया सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का जिक्र, ये हैं बड़ी वजह

भारतीय रेलवे के अनुसार, सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान पर नागा साधुओं ने शस्त्रों के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन किया

रेलवे कर्मचारियों ने काम किया और अन्य ट्रेनों के लिए मार्ग साफ कर दिया गया, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह घटना तकनीकी खराबी या तोड़फोड़ के कारण हुई थी। रेलवे ने कहा कि विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़