करीब 1200 प्रवासी श्रमिको को लेकर पटना पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 2 2020 4:55PM
इन यात्रियों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पर करीब 100 बसें उपलब्ध करायी गयी हैं। इन बसों में बैठने की व्यवस्था एक दूसरे से दूरी के नियम को ध्यान में रखकर की गयी है। बसों में आधी सीटें ही भरेंगी।
पटना। लॉकडाउन लागू होने के बाद फंसे 1187 प्रवासी मजदूरों को जयपुर से लेकरपहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को यहां दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पूर्व मध्य रेलवे , हाजीपुर के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां बताया कि शुक्रवार को रात दस बजे जयपुर से 24 डिब्बों वाली यह ट्रेन रवाना हुई थी और शनिवार को करीब दो बजे पहुंची। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके लिए 20 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं।
पटना के संभागीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘ मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें भोजन देकर फिर बसों से संबंधित जिलों में भेजा जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि इन यात्रियों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पर करीब 100 बसें उपलब्ध करायी गयी हैं। इन बसों में बैठने की व्यवस्था एक दूसरे से दूरी के नियम को ध्यान में रखकर की गयी है। बसों में आधी सीटें ही भरेंगी।साथ में रेलवे स्कूल है इन लोगों को वहां ले जाया जाएगा और वहां पर मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। हम यहां इनका रजिस्ट्रेशन कराएंगे और बसों के माध्यम से संबंधित ज़िलों में भेजा जाएगा: कुमार रवि, जिलाधिकारी, पटना https://t.co/L8R9SsSinP pic.twitter.com/NF1mtEsiDC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़