बांद्रा में MTNL बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
दमकल विभाग के बचावकर्मी की तरफ से आग पर काबू पाने कि कोशिश लगातार जारी है। इमारत से लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।
मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने से इस इमारत की छत पर करीब 100 लोगों के फंसने की आशंका थी जिसमें से 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। 6 वाटर जेट भी मौके पर मौजूद हैं। दमकल विभाग के बचावकर्मी की तरफ से आग पर काबू पाने कि कोशिश लगातार जारी है। इमारत से लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।
#UPDATE Fire at MTNL building in Bandra, Mumbai: One fireman has been admitted to a hospital after he experienced suffocation. 60 people have been evacuated so far. 30-35 still trapped on the terrace of the building. Rescue operation is still underway. pic.twitter.com/IS8ftZnQCv
— ANI (@ANI) July 22, 2019
Mumbai: Fire fighting operations underway in Bandra where a level 4 fire has broken out in MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited) building. 14 fire tenders are present. People trapped in the building are being evacuated, approximately 100 people are reportedly trapped. pic.twitter.com/d1satP1byT
— ANI (@ANI) July 22, 2019
अन्य न्यूज़