नोएडा में इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आग लगी

India Bull Housing Finance Company
Free Google License

नोएडा के सेक्टर 18में स्थित इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बुधवार अपराह्न को भयंकर आग लग गई तथा अग्निशमन विभाग एवं पुलिस ने फंसे हुए 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

नोएडा (उप्र)। नोएडा के सेक्टर 18में स्थित इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बुधवार अपराह्न को भयंकर आग लग गई तथा अग्निशमन विभाग एवं पुलिस ने फंसे हुए 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 18 मार्केट में स्थित एक वाणिज्यिक भवन के दूसरे तल पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से बुधवार अपराह्न को आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद चार दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लग गयीं तथा अंदर फंसे 10 लोगों को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें: केरल ने केंद्र सरकार से रेबीज रोधी टीके की गुणवत्ता की जांच करने को कहा

उनके अनुसार पुलिस ने भी इस काम में सहयोग किया। सिंह के मुताबिक फंसे लोगों को निकालने के दौरान धुंए की चपेट में आने से कुछ दमकल कर्मी बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है तथा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।उनके अनुसार इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया है।

इसे भी पढ़ें: यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहली बार नहीं होंगे ये चार दिग्गज

नोएडा के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 के बाजार के एक भवन आग लगने से वहां काफी देर तक अफरातफरी जैसा माहौल रहा। जहां पर आग लगी थी उस भवन के आसपास के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी देर तक परेशान रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़