Rohini Acharya पर हुई एफआईआर, Chhapra Violence मामले में हुआ एक्शन

Rohini Acharya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । May 22 2024 10:22AM

दोनों समूह के बीच में भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दौरान पत्थर बाजी से लेकर लाठी डंडे चलने की नौबत भी आई थी। इस घटना को लेकर पोलिंग एजेंट नवल किशोर ने आरोप लगाया कि रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला हुआ और उनके साथ गाली गलौज भी की गई है।

छपरा में हुई चुनावी हिंसा के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य मुश्किलों में फस गई है। हमले के मामले में रोहिणी आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

टाउन थाना क्षेत्र में तेलपा स्थित मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर सोमवार को मतदान के दौरान राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिडंत हुई थी। दोनों समूह के बीच में भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दौरान पत्थर बाजी से लेकर लाठी डंडे चलने की नौबत भी आई थी। इस घटना को लेकर पोलिंग एजेंट नवल किशोर ने आरोप लगाया कि रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला हुआ और उनके साथ गाली गलौज भी की गई है। वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सारण के डीएम और सपा से फोन पर बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना के बाद सारण के एसपी गौरव मंगल ने टाउन थानेदार को लाइन हाजिर किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़