Yes Bank को संकट से बचाने के लिए अब फेडरल बैंक भी करेगा 300 करोड़ का निवेश

fedral bank

संकट में फंसे यस बैंक में अब फेडरल बैंक भी 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। फेडरल बैंक इसके लिए यस बैंक के 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य पर यस बैंक के 30 करोड़ शेयर खरीदेगा।’वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यस बैंक की अधिकृत पूंजी को बढ़ाकर 6,200 करोड़ रुपये किया गया है।

नयी दिल्ली।  फेडरल बैंक ने भी संकट में फंसे निजी क्षेत्र के यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। सूचना में कहा गया है, ‘‘बैंक ने यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

इसे भी पढ़ें: गहरे संकट में फंसे यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा बंधन बैंक

फेडरल बैंक इसके लिए यस बैंक के 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य पर यस बैंक के 30 करोड़ शेयर खरीदेगा।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को यस बैंक को संकट से निकालने के लिए रिजर्व बैंक की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यस बैंक की अधिकृत पूंजी को बढ़ाकर 6,200 करोड़ रुपये किया गया है।

इसे भी देखें- YES Bank ग्राहकों के पास अब क्या हैं विकल्प । बैंक की इस हालत का जिम्मेदार कौन 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़