West Bengal के हावड़ा जिले में कपड़ा बाजार में भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

howrah fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

बाजार में कई थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें हैं, जहां कपड़ों का कारोबार होता है और आग में कई दुकानें जल गईं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौके पर हैं।

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के मंगला हाट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाजार में कई थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें हैं, जहां कपड़ों का कारोबार होता है और आग में कई दुकानें जल गईं।

इसे भी पढ़ें: Earthquake: जयपुर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौके पर हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।’’ उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अब भी जारी है। आग से लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़