फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ने को तैयार है नेशनल कॉन्फ्रेंस

Farooq Abdullah
ANI

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेकां लंबे समय से लोगों की वास्तविक राजनीतिक आकांक्षाओं से जुड़ी हुई है और वे पहले की तरह जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक विशेषताओं और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए पार्टी की ओर देख रहे हैं।

जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी में सभी स्तरों पर सामूहिक एकजुटता और बेहतर समन्वय की वकालत करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ने को तैयार है। श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों से पूरे जम्मू-कश्मीर में समाज के व्यापक वर्गों तक पहुंचने के अपने प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान भी किया। 

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला बोले- फरमानों से तिरंगा नहीं उड़ सकता, तिरंगा तो दिल में उड़ना चाहिए तब बात बनेगी

अब्दुल्ला ने अपने आवास पर कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान कहा, ‘‘जहां तक नेकां का सवाल है तो वह जम्मू कश्मीर में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ने को तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक मोर्चे पर हमें ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रयास करना है जहां विकास और रोजगार सृजन सहित हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके। दूसरी तरफ हमें लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए अपनी शांतिपूर्ण और संवैधानिक लड़ाई जारी रखनी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: 'कौन सा झंडा उठाना चाहते हैं फारूक', तिरंगा बयान पर भाजपा नेता ने किया पलटवार, बोले- ये गद्दार गैंग है

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेकां लंबे समय से लोगों की वास्तविक राजनीतिक आकांक्षाओं से जुड़ी हुई है और वे पहले की तरह जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक विशेषताओं और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए पार्टी की ओर देख रहे हैं। अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पार्टी में सभी स्तरों पर सामूहिक एकजुटता और बेहतर समन्वय की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़