INDI गठबंधन से फारूक अब्दुल्ला ने बनाई दूरी, बोले- अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी नेशनल कांफ्रेंस

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Feb 15 2024 3:12PM

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किए बिना अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए में लौटने की संभावना से इनकार नहीं किया।

विपक्षी इंडिया ब्लॉक को एक और झटका देते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी, साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि वह भविष्य में बीजेपी-एनडीए में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक ​​सीट बंटवारे का सवाल है तो एनसी अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी ने किसानों को दी कांग्रेस की पहली गारंटी, MSP को लेकर किया बड़ा ऐलान

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किए बिना अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए में लौटने की संभावना से इनकार नहीं किया। जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में थे तब नेशनल कॉन्फ्रेंस एनडीए का हिस्सा थी। वहीं, फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बातचीत चल रही है। हर पार्टी की अपनी सीमाएं होती हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़