साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी के निधन पर फारुक, उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 13 2021 7:46AM
उमर अब्दुल्ला ने भी हाजिनी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘हाजिनी साहब के निधन की दुखद खबर मिली। बेहद सदमे और दुख में हूं। वह कश्मीरी साहित्य के अगुआ थे, उनके निधन ने कश्मीर के साहित्यिक हलकों में एक शून्य पैदा कर दिया है, जिसे आने वाले वर्षों में भर पाना मुमकिन नहीं होगा।
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने रविवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी के निधन पर शोक जताया।
शोक संदेश में अब्दुल्ला ने कहा कि हाजिनी कश्मीरी साहित्य के अग्रणी लेखक और जाने माने कवि थे। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी हाजिनी के निधन पर शोक जताया और कहा, ‘‘हाजिनी साहब के निधन की दुखद खबर मिली। बेहद सदमे और दुख में हूं। वह कश्मीरी साहित्य के अगुआ थे, उनके निधन ने कश्मीर के साहित्यिक हलकों में एक शून्य पैदा कर दिया है, जिसे आने वाले वर्षों में भर पाना मुमकिन नहीं होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़