6 जनवरी की जगह अब 7 को होगी ट्रैक्टर रैली, योगेंद्र यादव बोले- खराब मौसम के चलते टाला मार्च
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि बुधवार को खराब मौसम की संभावना के बाद मार्च को टालने का फैसला किया गया है। पिछले तीन दिन से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।
नयी दिल्ली। प्रदर्शनकारी किसान संघों ने छह जनवरी को प्रस्तावित अपने ट्रैक्टर मार्च को खराब मौसम के पूर्वानुमान के चलते मंगलवार को सात जनवरी के लिए टाल दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेंगे। सिंघू सीमा पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हजारों किसान सात जनवरी को सभी प्रदर्शन स्थलों से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।
इसे भी पढ़ें: सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई: राहुल गांधी
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि बुधवार को खराब मौसम की संभावना के बाद मार्च को टालने का फैसला किया गया है। पिछले तीन दिन से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। किसान संघों ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को आने वाले दिनों में तेज किया जाएगा। किसान नेता जोगिंदर नैन ने 26 जनवरी को दिल्ली के लिए प्रस्तावित एक और ट्रैक्टर मार्च के बारे में कहा, ‘‘हम हरियाणा के हर गांव से 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियां भेजेंगे। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति और एक गांव से कुल 11 महिलाएं आएं।
From tomorrow, for 2 weeks, 'Desh Jagran Abhiyan' will be started & protests will be deepened throughout the country: Yogendra Yadav, Swaraj India https://t.co/OQAp5IJECS
— ANI (@ANI) January 5, 2021
अन्य न्यूज़