आधी रात को 50 साल के किसान पर महिला और पुरुष ने बरसाए डंडे, पीट-पीटकर की हत्या

murder
Google common license

राजस्थान के बूंदी में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हिंडोली थाना क्षेत्र के विजयगढ़ गांव निवासी राम लाल मीणा के रूप में हुई है। हिंडोली थाने के एसएचओ मुकेश मीणा के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित को कई बार लाठियों से मारा और मौके से फरार हो गए।

कोटा। बूंदी जिले के हिंडोली इलाके में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने 50 वर्षीय किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना भटवाड़ी गांव में रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जब पीड़ित अपने मामा के घर के बाहर सो रहा था। मृतक की पहचान हिंडोली थाना क्षेत्र के विजयगढ़ गांव निवासी राम लाल मीणा के रूप में हुई है। हिंडोली थाने के एसएचओ मुकेश मीणा के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित को कई बार लाठियों से मारा और मौके से फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि रामलाल गंभीर रूप से घायल है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता ने आदित्य ठाकरे को बताया मर्सिडीज बेबी, कहा- मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने घरवालों को बताया कि एक महिला और एक पुरुष, जिन्हें वह पहचान नहीं पाए, ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राम लाल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। एसएचओ ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ित का शव परिवार को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़