भाजपा नेता ने आदित्य ठाकरे को बताया मर्सिडीज बेबी, कहा- मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है

Devendra Fadnavis
Google common license

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस नेआदित्य ठाकरे को मर्सिडीज बेबी बताया है। शिवसेना नेता ने फडणवीस के उस दावे का कथित मज़ाक उड़ाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 1992 में उस मौके पर मौजूद थे जब बाबरी ढांचे को ध्वस्त किया गया था।

नागपुर।भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे पर पलटवार करते हुए उन्हें मर्सिडीज बेबी करार दिया। उन्होंने कहा कि वह(ठाकरे) व्यक्ति हैं जो अयोध्या में राम मंदिर के लिए लड़ने वाले कारसेवकों के संघर्ष की सराहना नहीं कर सकते। शिवसेना नेता ने फडणवीस के उस दावे का कथित मज़ाक उड़ाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 1992 में उस मौके पर मौजूद थे जब बाबरी ढांचे को ध्वस्त किया गया था। ठाकरे ने कथित तौर पर कहा था, फिर तो फडणवीस ने 1857 के विद्रोह में भी भाग लिया होगा।

इसे भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद बोले- बीजेपी प्रचार में हीरो, हम थे जीरो

फडणवीस ने यहां पत्रकारों से कहा, मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए इन मर्सिडीज बेबी को कभी कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा और न ही उन्होंने कोई संघर्ष देखा। इसलिए वे निश्चित रूप से कारसेवकों के संघर्ष का मज़ाक उड़ा सकते हैं। हमारे जैसे लाखों कारसेवकों को गर्व है कि जब बाबरी ढांचे को गिराया गया था तब हम वहां थे। मैं व्यक्तिगत रूप से वहां था और उस समय एक नगरसेवक (पार्षद) था। फडणवीस ने कहा, मैं हिंदू हूं, और इसलिए मैं पिछले जन्म और पुनर्जन्म में विश्वास करता हूं। अगर मेरा पिछला जन्म होता, तो मैं 1857 के युद्ध में तात्या टोपे और झांसी की रानी (रानी लक्ष्मीबाई) के साथ विद्गोह में भाग लेता।

इसे भी पढ़ें: इंटरनेशनल सीमा के पास मिली पाकिस्तानी सुरंग, BSF ने दो हफ्ते की लंबी खोज के बाद लगाया पता

भाजपा नेता ने आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, आपने (अपने पिछले जन्म में) अंग्रेज़ों के साथ गठबंधन किया होगा, क्योंकि अब आपने उन लोगों के साथ गठबंधन किया है जो 1857 के युद्ध को स्वतंत्रता संग्राम नहीं मानते। बाद में, लोकमत टाइम्स एक्सीलेंस इन हेल्थकेयर अवार्ड्स कार्यक्रम में बोलते हुए, फडणवीस ने कहा किजब वह राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या गए थे तब उनकी उम्र 22 साल थी, न कि 13 वर्ष जैसा कि कुछ लोगों ने उनके बारे में कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़