इस्तीफे के बाद बोले फडणवीस, सरकार ना बनाना जनादेश का है अपमान
फडणवीस ने कहा कि हमने बाला साहेब और उद्धव ठाकरे के बारे में कभी गलत बात नहीं कही, मगर हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में काफी कुछ कहा गया। सरकार ना बनाना जनादेश का अपमान है।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया। इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि पिछले 5 सालों में किसानों के हित के लिए काम किया। फडणवीस ने कहा कि हमने बाला साहेब और उद्धव ठाकरे के बारे में कभी गलत बात नहीं कही, मगर हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में काफी कुछ कहा गया। सरकार ना बनाना जनादेश का अपमान है।
Devendra Fadnavis: Shiv Sena is 100% responsible for talks failing , they did not take my calls. They stopped the discussion. Alliance is not broken yet,neither they announced nor us. Our parties are still together in Centre. pic.twitter.com/sCjTwewWPY
— ANI (@ANI) November 8, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया है जिससे राज्य में नई सरकार का गठन अब तक नहीं हो पाया है।
अन्य न्यूज़