अमित शाह से मुलाकात के बाद फडणवीस ने किसानों की मदद का जताया भरोसा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि शाह ने उन्हें बीमा कंपनियों से बात करने और किसानों की मदद करने का भरोसा दिलाया।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने राज्य के उन किसानों की मदद का भरोसा दिलाया है जिनकी फसल को बेमौसम बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है। फड़णवीस ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य में पिछले कुछ सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार, पराली तो एक बहाना है: मनोज तिवारी
उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि शाह ने उन्हें बीमा कंपनियों से बात करने और किसानों की मदद करने का भरोसा दिलाया। फड़णवीस ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘शाह से अनुरोध किया कि केंद्र बीमा कंपनियों के साथ एक बैठक बुलाए ताकि किसानों के लिए नियमों में ढील दी जा सके और उनकी अधिकतम सहायता की जा सके। माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल यह बैठक निर्धारित करने के लिए कहा।’’
Met Hon Union Minister @AmitShah ji in New Delhi and requested for more assistance from GoI for the unseasonal rain-affected farmers of Maharashtra.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 4, 2019
Submitted a detailed report based on the primary assessment.
GoI will send a team for detailed assessment soon.#ओला_दुष्काळ pic.twitter.com/WlpW2Q2qzW
अन्य न्यूज़