प्रदर्शनकारियों के आजादी वाले विवादित वीडियो शेयर कर फडणवीस ने पूछा- क्या उद्धव नारों से हैं सहमत?

fadnavis-asked-questions-to-shiv-sena-by-sharing-video-to-take-away-freedom-from-hindus
अभिनय आकाश । Dec 17 2019 5:27PM

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीटर पर एक साथ तीन कई ट्वीट कर शिवसेना को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। फडणवीस ने लिखा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया विश्वविद्यालय की घटना की तुलना जलियावाला बाग के साथ करना उन सभी शहीदों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

शिवसेना द्वारा जामिया में पुलिस कार्यवाही की तुलना जलियांवाला बाग से करने पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीटर पर एक साथ तीन कई ट्वीट कर शिवसेना को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। फडणवीस ने लिखा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया विश्वविद्यालय की घटना की तुलना जलियावाला बाग के साथ करना उन सभी शहीदों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। फडणवीस ने इसके साथ ही एक वीडियों भी शेयर किया जिसमें कुछ छात्रों द्वारा हिन्दुओं से हम छीन के लेंगे आजादी के साथ ही लड़कर आजादी लेने के नारे लगाए जा रहे हैं। साथ ही फडणवीस ने शिवसेना से पूछा कि क्या उद्धवजी को वहां दिए गए नारों से सहमत होना चाहिए, कृपया देश और महाराष्ट्र को जवाब दें! इस तरह के आंदोलन को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने से, यह अब बहुत स्पष्ट है कि शिवसेना ने किस हद तक अपनी राजनीति के लिए समझौता किया है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (कैब) के खिलाफ जामिया मिल्लिया में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उद्धव ठाकरे ने पुलिस कार्यवाही की 1919 में हुए जलियांवाला बाग से तुलना की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र युवा बम की तरह होते हैं। ठाकरे ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह छात्रों के साथ ऐसा ना करे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़