कैराना के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Kairana
अंकित सिंह । Oct 1 2021 7:38PM

मिल रही जानकारी के मुताबिक रजवाड़े के पास स्थित फैक्ट्री में करीब 4:45 बजे यह विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने फैक्ट्री का मलबा इधर-उधर बिखरा देखा।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, शामली के कैराना में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भयंकर विस्फोट के कारण अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग मलबे में अभी भी दबे हुए हैं तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक रजवाड़े के पास स्थित फैक्ट्री में करीब 4:45 बजे यह विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने फैक्ट्री का मलबा इधर-उधर बिखरा देखा। मृत लोगों के चिथड़े तक उड़ गए थे। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रशासन की मौजूदगी इस वक्त वहां है। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़