कैराना में बिना नंबर प्लेट वाली कार में मिली EVM, सपा ने जताया कड़ा विरोध

EVM
अभिनय आकाश । Feb 11 2022 1:30PM

कैराना उन 58 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए मतदान हुआ था। जिस कार में ईवीएम मिली थी, उस पर कैराना निर्वाचन क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर चिपका हुआ था।

उत्तर प्रदेश के कैराना में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में एक लावारिस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मिली। कैराना उन 58 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए मतदान हुआ था। जिस कार में ईवीएम मिली थी, उस पर कैराना निर्वाचन क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर चिपका हुआ था। कार शामली-पानीपत हाईवे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली। बाद में ईवीएम को जिला मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया।

इसे भी पढ़ें: Unnao में खेत में मिला दलित युवती का दफनाया हुआ शव, मायावती ने सपा नेता पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को संपन्न हुआ। शामली की कैराना सीट में भी 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी। चुनाव के दौरान कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें भी आई थी। ऐसे में बिना नंबर प्लेट वाली कार में ईवीएम मशीन का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 60 फीसद मतदान हुआ

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कैराना के जोनल मजिस्ट्रेट एमपी सिंह की गाड़ी में रिजर्व ईवीएम रखी थी। मेरठ रोड पर किसी होटल पर खाना खाने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़