शहरों और नगरों में कुछ हफ़्तों के लिए सबकुछ बंद किया जाए: चिदंबरम
पूर्व गृह मंत्री ने कहा, भारत और विश्व में घटनाक्रमों की समीक्षा करने के बाद मुझे इसको लेकर यकीन है कि नगरों और शहरों में दो-चार सप्ताह तक सबकुछ बंद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के कल के संबोधन से यह आभास हुआ कि वह अभी स्थिति को परख रहे हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़े सामाजिक एवं आर्थिक निर्णयों की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि शहरों एवं नगरों में सबकुछ बंद किया जाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैने कल प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का समर्थन किया, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री के पास कड़े सामाजिक एवं आर्थिक कदम उठाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस : अमेरिका में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला
पूर्व गृह मंत्री ने कहा, भारत और विश्व में घटनाक्रमों की समीक्षा करने के बाद मुझे इसको लेकर यकीन है कि नगरों और शहरों में दो-चार सप्ताह तक सबकुछ बंद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के कल के संबोधन से यह आभास हुआ कि वह अभी स्थिति को परख रहे हैं। उन्हें साहसिक ढंग से कदम उठाना चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध सिर्फ नैतिक साधनों से नहीं लड़ा जा सकता है। चिदंबरम ने कहा, आईसीएमआर का कहना है कि यह बीमारी अभी दूसरे चरण में है। यही कदम उठाने का समय है। इस समय को बिना निर्णायक कदम के नहीं बीतने देना चाहिए।
After reviewing overnight developments in India and the world, I am convinced that a temporary lockdown of towns and cities for 2-4 weeks is necessary.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 20, 2020
अन्य न्यूज़