दिल्ली भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं, रमेश बिधूड़ी ने दिए मतभेद होने के संकेत
उनके बयान को पार्टी की दिल्ली इकाई के भीतर मतभेद होने का संकेत माना जा रहा है। बिना किसी का नाम लिए बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ नेता चुनाव के दौरान उनके खिलाफ काम कर रहे थे।
नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दावा किया है कि अगर पार्टी के नेता एकजुट होकर काम करते तो हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टीऔर अधिक वोट हासिल कर सकती थी। उनके बयान को पार्टी की दिल्ली इकाई के भीतर मतभेद होने का संकेत माना जा रहा है। बिना किसी का नाम लिए बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ नेता चुनाव के दौरान उनके खिलाफ काम कर रहे थे।
Shri @rameshbidhuri interacted and shared his experience with Social Media Warriors at BJP Delhi’s SM Meet, Dr. Ambedkar International Centre. pic.twitter.com/aK6hVR17Iv
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 30, 2019
लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली की सभी सीटों पर जीत मिली थी। दिल्ली भाजपा की ‘सोशल मीडिया मीट’में मंगलवार को बिधूड़ी ने कहा, ‘‘अगर आप रमेश बिधूड़ी पर प्रहार करेंगे तो पार्टी को भी नुकसान होगा और आपको कुछ नहीं मिलेगा। पार्टी के सत्ता में आने पर ही आपको कुछ हासिल होगा। अगर ऐसी चीजें नहीं होती तो हम लोकसभा चुनाव में 57 प्रतिशत वोट की बजाए 62 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल कर सकते थे।’’
इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली बोले, तीन तलाक विधेयक के विरोध ने उदारवादियों का किया पर्दाफाश
उन्होंन आरोप लगाया कि कुछ नेताओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से बदला लेने के लिए पार्टी के मंच का इस्तेमाल किया। उन्होंने मौके पर मौजूद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कभी-कभी हम पार्टी के मंच का इस्तेमाल बदला लेने के लिए करने लगते हैं। सोशल मीडिया टीम को इसे देखना चाहिए। मनोज मुझसे सहमत नहीं होंगे, लेकिन इस पर फैसला लेना चाहिए।
अन्य न्यूज़