Diwali के बाद बढ़ा दिल्ली में वायु प्रदूषण, 400 के करीब पहुंचा AQI...

air pollution
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 1 2024 10:34AM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक पर पहुंच गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के आसपास हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक पर पहुंच गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के आसपास हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिवाली के अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में हवा की एक मोटी परत जम गई है। इस कारण शहर की हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 से अधिक दर्ज किया गया, जिससे निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढ़ गई हैं।

 आंकडों के अनुसार सुबह करीब 7 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 395, आया नगर में 352, जहांगीरपुरी में 390 और द्वारका में 376 दर्ज किया गया। इन सभी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर 'बहुत खराब' रहा, जिससे स्वास्थ्य को काफी खतरा पैदा हो गया।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में इंडिया गेट से गुजरते हुए साइकिल चालक स्टीफन ने कहा, "प्रदूषण के कारण भयानक चीजें हो रही हैं। इस बार प्रदूषण बहुत अचानक से आया है। कुछ दिन पहले तक कुछ भी नहीं था और अब मेरा भाई बीमार पड़ गया है। मैं अपने भाई के साथ यहां साइकिल चलाने आता था, लेकिन हाल ही में प्रदूषण के कारण वह बुरी तरह प्रभावित हुआ है। और आज प्रदूषण बहुत ज्यादा है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़