अमित शाह का भाजपा सांसदों को निर्देश, मत विभाजन के समय सदन में रहे मौजूद
सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विधेयक पर मत विभाजन के समय सांसदों की मौजूदगी जरूरी है।
नयी दिल्ली। संसद में विधेयक पारित करने के दौरान विपक्ष द्वारा मत विभाजन पर जोर देने के चलन को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी सांसदों से सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा ताकि इन विधेयकों को अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो। भाजपा संसदीय दल की बैठक में अमित शाह ने सभी सांसदों को सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा। सूत्रों ने बताया कि शाह ने कहा कि विधेयक पर मत विभाजन के समय सांसदों की मौजूदगी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज (मंगलवार) राज्यसभा में तीन तलाक को निषेध बनाने संबंधी विधेयक पर मतदान के दौरान सांसद उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में उन्नाव मामले को लेकर हंगामा, विपक्ष ने अमित शाह से मांगा जवाब
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी सांसदों के लिए 3-4 अगस्त को दो दिन की कार्यशाला का भी आयोजन किया है, उन्हें वहां भी उपस्थित रहने को कहा गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे लेकिन वे कुछ नहीं बोले। शाह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि इसे 260 के मुकाबले 48 मतों से पारित किया गया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह अंतर बड़ा हो सकता था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बार बार सांसदों की संसद में मौजूदगी सुनिश्चित करने पर जोर देता रहा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अब तक संसद में 15 विधेयक पारित हुए हैं।
Delhi: BJP Parliamentary Party meeting underway at Parliament premises. pic.twitter.com/plEw4xakKf
— ANI (@ANI) July 30, 2019
इसे भी पढ़ें: J&K में जवानों की तैनाती: 35A की काउंटडाउन या फिर चुनाव की तैयारी!
लोकसभा में छह विधेयक पारित हुए हैं और इन्हें राज्यसभा की मंजूरी मिलनीबाकी है। चार विधेयक राज्यसभा में पारित हुए हैं जिन्हें लोकसभा की मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने कहा कि 11 और विधेयक लंबित हैं जिन्हें आने वाले दिनों में संसद के दोनों सदनों में पेश किया जाना है। जोशी ने कहा कि हम सांसदों से आग्रह करते हैं कि वे देर तक बैठें ताकि विधेयकों को पारित किया जा सके।
Union Minister Pralhad Joshi: Triple Talaq bill will be tabled in Rajya Sabha at 12 pm today. We have 11 bills pending to be passed today. So far, 15 bills have been passed in both Lok Sabha & Rajya Sabha. 6 bills have been passed only in Lok Sabha and 4 bills only in Rajya Sabha pic.twitter.com/tTJ8D7iyKf
— ANI (@ANI) July 30, 2019
अन्य न्यूज़