Rewari में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार अपहृत छुड़ाए गए
पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी के दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि, बदमाश गाड़ी छोड़कर राजस्थान की तरफ भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए गए लोगों में से दो लोग जींद के तो दो लोग रतिया के रहने वाले हैं।
हरियाणा में जींद पुलिस ने रेवाड़ी स्थित राजस्थान बॉर्डर के पास जयसिंहपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अपहृत किए गए चार लोगों को छुड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों को बंधक बनाकर उनके परिजनों से फिरौती मांगी गई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी के दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि, बदमाश गाड़ी छोड़कर राजस्थान की तरफ भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए गए लोगों में से दो लोग जींद के तो दो लोग रतिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि छुड़ाए गए जींद निवासी सतीश नाम के एक व्यक्ति पर छह-सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से अपहृत किए गए चार लोगों को छुड़ाया गया है, लेकिन मुठभेड़ के दौरान राजसिंह गांव निवासी देवानंद गोली लगने से घायल हो गये। इसके पहले राजेंद्र नगर निवासी ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि पेशे से चालक उसका पति सतीश 26 अप्रैल को घर से निकला था, लेकिन उसका अपहरण कर लिया गया। उसने शिकायत में कहा कि अहरणकर्ता उसे छोड़ने के बादले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और पैसे नहीं देने पर सतीश को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अपहृत लोगों में सतीश के अलावा गांव कंडेला निवासी मनजीत, रतिया निवासी जगदीश तथा राजसिंह शामिल थे।
अन्य न्यूज़