बिजली, इलाज, शिक्षा सबकुछ फ्री-फ्री-फ्री, Haryana को केजरीवाल की 5 गारंटी

 Kejriwal 5 guarantees
@AamAadmiParty
अभिनय आकाश । Sep 7 2024 3:41PM

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब को बदला है और अब आप लोगों को उन्हें हरियाणा बदलने की ज़िम्मेदारी देनी है। 5 अक्टूबर के दिन आप सभी को ईवीएम में झाड़ू का बटन दबाकर आना है।

हरियाणा के भिवानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का संवाद हुआ। इस दौरान उन्होंने हरियाणा वासियों के लिये पांच गारंटी का ऐलान भी किया। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए बस यात्रा निःशुल्क है। बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा की व्यवस्था है। अब हर महिला को हर महीने हजारों रुपये देने की योजना है। आपके घर में हर महीने करीब 3 से 4 हजार रुपये की बचत होगी। दिल्ली और पंजाब में यही हो रहा है। आप जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं। उनके कार्यों से हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हरियाणा का ये लड़का दिल्ली का सीएम बनेगा। अरविंद का जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान अरविन्द के माध्यम से कुछ विशेष करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Haryana में गरजीं सुनीता केजरीवाल, कहा- PM मोदी के सामने नहीं झुकेंगे अरविंद

हरियाणा वासियों के लिये केजरीवाल की 5 गारंटी

24 घंटे मुफ़्त बिजली

शानदार सरकारी स्कूल बनाकर बच्चों को मुफ़्त शिक्षा 

मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल बनाए जाएँगे, जहां मुफ़्त इलाज होगा 

महिलाओं को ₹1000/महीना सम्मान राशि दी जायेगी

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal bail: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

युवाओं को रोज़गार दिया जाएगा 

आप सभी को देखकर मुझे बहुत ताकत मिल रही है। हरियाणा में बीजेपी सरकार के 10 साल हो गए हैं, मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले 10 सालों में आपके बच्चों की शिक्षा में सुधार हुआ है? आपके इलाके में कोई अच्छा सरकारी अस्पताल है जहां अच्छा इलाज होता हो और दवाएं मुफ्त मिलती हों?


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़