मोटरसाइकिल पर गिरा बिजली का तार, पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत

 Electric wire
प्रतिरूप फोटो
ANI

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई बंदर तार पर कूदा गया था, जिससे तार टूटकर निषाद और दोनों बच्चियों पर गिर गया।’’

गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार मोटरसाइकिल पर गिर गया जिसके कारण करंट लगने से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिशनपुर के निवासी शिवराज निषाद (27) अपनी बेटी अदिति (दो) और भतीजी अनु (नौ) के साथ मोटरसाइकिल से सोनबरसा बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे तभी सरदारनगर नहर वाली सड़क की ओर मुड़ते ही हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। उसने बताया कि इसके कारण तीनों बुरी तरह झुलस गए।

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई बंदर तार पर कूदा गया था, जिससे तार टूटकर निषाद और दोनों बच्चियों पर गिर गया।’’ उन्होंने कहा कि तार टूटने के बाद करंट क्यों नहीं बंद हुई, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने सोमवार तक पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता समेत दो सदस्यीय टीम घटना की जांच करेगी और जवाबदेही तय करने के लिए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़