चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि ज्यादातर लोग जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के पक्ष में नहीं : उमर अब्दुल्ला

 Omar Abdullah
ANI

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अपने राजनीतिक एजेंडे से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस का राजनीतिक एजेंडा या विचारधारा चुनाव दर चुनाव नहीं बदलती है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे साबित करते हैं कि जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर लोग पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले के पक्ष में नहीं हैं।

उमर ने यहां पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘यह (जनादेश) स्पष्ट रूप से उस फैसले के पक्ष में नहीं है। अगर ऐसा होता, तो भाजपा जीत जाती। जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर लोगों ने पांच अगस्त 2019 के कदम का समर्थन नहीं किया है। यह एक सच्चाई है। हमसे परामर्श नहीं किया गया और हम उस फैसला का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब हम आगे बढ़ेंगे और देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अपने राजनीतिक एजेंडे से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस का राजनीतिक एजेंडा या विचारधारा चुनाव दर चुनाव नहीं बदलती है। हम अपने राजनीतिक एजेंडे के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम यह मानते हैं कि विलय के समय जम्मू-कश्मीर से जो वादा किया गया था, वह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़