निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची अद्यतन की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 6 2024 10:28AM
18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22,22,704 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, कुल 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।
महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 की आयु 18-19 वर्ष है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने अद्यतन मतदाता सूची का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम ने कहा कि 30 अक्टूबर को अद्यतन की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 6,101 ‘ट्रांसजेंडर’, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22,22,704 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, कुल 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़