''आदिवासियों को गोली मारने'' की बात राहुल गांधी को पड़ी भारी, EC ने थमाया नोटिस
आयोग ने 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल में दिए गए गांधी भाषण का हवाला देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक विरोधियों पर ‘असत्यापित’ आरोप लगाने पर रोक लगाते हैं।
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: राहुल की नागरिकता पर सवाल कितना जायज?
आयोग ने 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल में दिए गए गांधी भाषण का हवाला देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक विरोधियों पर ‘असत्यापित’ आरोप लगाने पर रोक लगाते हैं। आयोग ने गांधी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। इस अवधि में जवाब नहीं देने की सूरत में आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा।
इसे भी पढ़ें: वॉर्नर के बिना सनराइजर्स हैदराबाद अहम मुकाबले में MI से भिड़ेगी
भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई।
Election Commission notice to Rahul Gandhi over 'anti-Tribal law' claim at rally #Elections2019 pic.twitter.com/Nb1WnHyzwZ
— editorji (@editorji) May 2, 2019
अन्य न्यूज़