Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर Eknath Shinde ने दी प्रतिक्रिया, बोले- उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं
सलमान खान के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, 'मैंने सलमान खान से भी बात की है। मैंने उनसे कहा है कि सरकार उनके साथ है और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने आगे बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा का आकलन करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है।
रविवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।'
इसे भी पढ़ें: उनकी मंशा ठीक नहीं है... Rajasthan के जालोर में Priyanka Gandhi ने जनता से कहा- भाजपा की नीति और नियत को समझें और अपने विवेक से वोट दें
सलमान खान के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, 'मैंने सलमान खान से भी बात की है। मैंने उनसे कहा है कि सरकार उनके साथ है और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने आगे बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा का आकलन करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है।
#WATCH | Mumbai: On the incident of firing outside the residence of actor Salman Khan in Mumbai, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "This is an unfortunate incident. Police are investigating it. The accused will be caught and stringent action will be taken against them. Those… pic.twitter.com/GQXlrgMxTl
— ANI (@ANI) April 14, 2024
इसे भी पढ़ें: आग देश में नहीं उनके दिलों में लगी है.... Madhya Pradesh के होशंगाबाद में PM Modi ने जनसभा को किया संबोधित, Congress पर किया जबरदस्त वार
जानकारी के लिए बता दें, रविवार सुबह पांच बजे के करीब दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आये और तीन राउंड फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग | गोली चलाने वाले अज्ञात लोग महाराष्ट्र के बाहर के हैं। एक्टर के घर के अंदर से एक खाली खोखा मिला है। बता दें, मुंबई पुलिस को अज्ञात लोगों की मोटरसाइकिल मिल गई है, जिन्होंने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी। फोरेंसिक टीम द्वारा मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़