आठ महीने के बच्चे ने इलाज के लिये की 400 किमी की यात्रा, कोरोना की पुष्टि के बाद मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 7 2020 5:07PM
अधिकारियों ने कहा कि मेघालय में कोविड-19 से हुई यह दूसरी मौत है। पहली मौत 15 अप्रैल को हुई थी। राज्य में अब तक 89 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 44 का इलाज चल रहा है और 43 लोग ठीक हो गए हैं। दो रोगियों की मौत हो चुकी है।
शिलांग। इलाज के लिये अरुणाचल प्रदेश से मेघालय तक लगभग 400 किलोमीटर का सफर करने वाले आठ महीने के एक बच्चे ने कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटों बाद दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे को कुछ बीमारियों के इलाज के लिये अरुणाचल प्रदेश के तोमो रिबा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल सांइसेज से यहां नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ हैल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (एनईआईजीआरआईएचएमएस)भेजा गया था।
बच्चे के माता-पिता उसे सड़क मार्ग से शिलांग ले कर आए थे। वे सोमवार को तड़के अस्पताल पहुंच गए थे। मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने कहा, उनके अस्पताल पहुंचने पर जांच के लिये बच्चे के नमूने लिये गए। जांच रिपोर्ट में बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। शाम को उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता और वाहन चालक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।8-month-old baby who travelled around 400 km from Arunachal Pradesh to Meghalaya for treatment dies within hours of testing #COVID19 positive: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2020
इसे भी पढ़ें: मेघालय में कोरोना वायरस से सात और संक्रमित, कुल मामले 69 हुए
अधिकारियों ने कहा कि मेघालय में कोविड-19 से हुई यह दूसरी मौत है। पहली मौत 15 अप्रैल को हुई थी। राज्य में अब तक 89 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 44 का इलाज चल रहा है और 43 लोग ठीक हो गए हैं। दो रोगियों की मौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़