शिक्षण संस्थाओं को राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए: स्मृति ईरानी

education-institutions-should-not-be-made-the-arena-of-politic-says-smriti-irani
[email protected] । Jan 6 2020 7:03PM

केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने फैसला किया है कि अमेठी में सांसद निधि से अब जो भी विकास कार्य किए जाएंगे उनके शिलान्यास और उद्घाटन का काम बालिकाएं ही करेंगी।

अमेठी (उप्र)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आईं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जेएनयू के सिलसिले में पूछे गए सवाल पर कहा  मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रही हूं कि शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए। इससे हमारे छात्रों के जीवन और उनकी प्रगति पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा,  मैं आशान्वित हूं कि राजनीति का अखाड़ा और राजनीतिक मोहरे की तरह छात्रों को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेएनयू के मामले में जांच शुरू हुई है और किसी भी संवैधानिक पद पर रहते हुए तफ्तीश के दौरान कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने राजस्थान के कोटा स्थित एक सरकारी अस्पताल में एक महीने के अंदर बड़ी संख्या में बच्चों की मौत से जुड़े एक सवाल पर कहा कि उनका मानना है कि राजस्थान की सरकार केन्द्र सरकार की तरफ से हुई मदद की पहल पर सकारात्मक प्रतिक्रया व्यक्त करे। स्मृति ने यह भी कहा कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जो बयान दिया वह खुद में इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि अगर राज्य सरकार की तरफ से कोई कमी हुई है तो उसे सुधारा जाना चाहिये।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ नहीं CAA, मोदी सरकार सभी के लिए: आठवले

बाद में, केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने फैसला किया है कि अमेठी में सांसद निधि से अब जो भी विकास कार्य किए जाएंगे उनके शिलान्यास और उद्घाटन का काम बालिकाएं ही करेंगी। स्मृति ने गौरीगंज, मुसाफिरखाना एवं फुरसतगंज में रोगी आश्रय स्थल का उद्घाटन किया। गौरीगंज के असैदापुर में रैन बसेरा का लोकार्पण तथा जिला अस्पताल में आयोजित अटल संसदीय चिकित्सा मेले का उद्घाटन किया। साथ ही गौरीगंज के शाहगढ़ में किसान कल्याण केंद्र का लोकार्पण और अमेठी में कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़