Prabhasakshi NewsRoom: Sanjay Singh के सहयोगियों पर ED के छापे, AAP MP बोले- मैं ना झुकूंगा, ना रूकूंगा
ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए गुटबंदी की गई और कुछ कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह के कुछ सहयोगियों के परिसरों सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति और तेज हो गयी है। यह भी संयोग है कि यह छापेमारी तब हुई है जब संजय सिंह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ मुंबई की यात्रा पर हैं। आम आदमी पार्टी के नेता शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए देशव्यापी दौरे के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी। आज आप नेताओं का उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने का कार्यक्रम है।
जहां तक ईडी की छापेमारी की बात है तो आपको बता दें कि रिपोर्टों के मुताबिक चार-पांच स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की जा रही है। हम आपको बता दें कि यह मामला अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने भी पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए गुटबंदी की गई और कुछ कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि, ‘आप’ ने इन आरोपों का खंडन किया है। ईडी के छापों की खबर आते ही आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा कि उनके दो सहयोगियों- अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के परिसरों पर संघीय एजेंसी छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि मैं न झुकूंगा न रूकूंगा। हम मोदी सरकार के इस हथकंडे के सामने कोई भी समझौता नहीं करने वाले हैं, हम आपसे लड़ेंगे और पूरे देश के सामने ईडी का किसी तरह से दुरुपयोग हो रहा है इसे उजागर करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Delhi liquor scam: भाजपा पर तंज सकते हुए संजय सिंह ने क्यों कहा, 'बिजली गिराने, मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवा-हवाई'
हम आपको बता दें कि शराब घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में ही दिल्ली की एक अदालत ने एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी थी। अदालत ने जेल प्राधिकारियों को सिसोदिया को जेल में किताबों के साथ ही एक कुर्सी तथा मेज उपलब्ध कराने पर विचार करने का भी निर्देश दिया क्योंकि सिसोदिया ने कहा था कि वह सर्वाइकल से परेशान हैं।
अन्य न्यूज़