Delhi liquor scam: भाजपा पर तंज सकते हुए संजय सिंह ने क्यों कहा, 'बिजली गिराने, मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवा-हवाई'
संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि हवाहवाई शराब घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री माफी मांगें। उन्होंने कहा कि भाजपा का तथाकथित शराब घोटाला “हवा हवाई” निकला। उन्होंने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर के बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि पूरा शराब घोटाला झूठा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर राजनीति जारी है। इन सब के बीच कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दो आरोपियों को कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि उनके खिलाफ मामले को प्रथम दृष्टया वास्तविक मानने के लिए सबूत पर्याप्त नहीं हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है। आप सांसद संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन करके भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि हवाहवाई शराब घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री माफी मांगें। उन्होंने कहा कि भाजपा का तथाकथित शराब घोटाला “हवा हवाई” निकला। उन्होंने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर के बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि पूरा शराब घोटाला झूठा है।
इसे भी पढ़ें: Delhi liquor scam: दो आरोपियों को मिली जमानत, केजरीवाल बोले- पूरा मामला झूठा, इसका मकसद AAP को बदनाम करना
संजय सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर केजरीवाल जी को बदनाम करने की गहरी साजिश रची थी। आप सांसद ने कहा कि ईडी-सीबीआई का आरोप: राजेश जोशी के माध्यम से 30 करोड़ लेकर गोवा चुनाव में ख़र्च किया। लेकिन कल ईडी ने कोर्ट में कहा कि आप ने केवल 19 लाख ख़र्च किये। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये सच दुनिया के सामने आ गया है कि अरविंद केजरीवाल एक कट्टर ईमानदार नेता हैं और आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। सिंह ने कहा कि एक फिल्म का गाना है- “बिजली गिराने, मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवा-हवाई”। उन्होंने कहा कि कल से BJP हर सवाल पर यही कह रही है- “कहते हैं हमको हवा हवाई..” हवा में घोटाले की बात, हवा में जांच की बात।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: AAP नेता-कार्यकर्ताओं को महसूस हुई केजरीवाल की कमी, जानें क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के अंदर ज़रा सी भी शर्म है तो उन्हें केजरीवाल जी से नाक रगड़ कर माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हवा-हवाई, मनगढ़त घोटाला खड़ा करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी सबको नोटिस भेजती है, मैंने ईडी को नोटिस भेज दिया। उन्होंने कहा कि ईडी ने लिखित में माना कि राहुल सिंह लिखना था, लिखा संजय सिंह गया। उन्होंने कहा कि बेईमानों कभी निरव मोदी की जगह नरेंद्र मोदी लिख दो तो मुश्किल हो जाएगी।
अन्य न्यूज़