फिर एक्शन में आई ED, पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों के घर सुबह की छापेमारी

enforcement directorate
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 12 2024 10:48AM

ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस से संबंधित ठिकानों पर रेड की है। वहीं दूसरी रेड मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इससे पहले भी राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी की थी।

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के घर पर छापेमारी की है। नगर निगम के नौकरी घोटाले से ही ये रेड संबंधित है। ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस से संबंधित ठिकानों पर रेड की है। वहीं दूसरी रेड मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर की जा रही है। इस कड़ी में कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में प्रवर्तन निदेशालय की टीम तलाशी और जब्ती करने में जुटी हुई है।

 

ईडी टीम पर भीड़ ने किया था हमला

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इससे पहले भी राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने बेकाबू होकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम को निशाना बनाया था और हमला कर दिया था। भीड़ ने कथित तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को निशाना बनाया था। सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी इस दौरान निशाना बनाया गया है। इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी।

इस हमले के बाद सीपीएफ बल के सुरक्षाकर्मियों की बैठक हुई थी जिसमें सीएपीएफ की तैनाती को लेकर योजना बनाई गई थी। छापेमारी के लिए जाने वाली टीम के साथ अब महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि बाधा डालने वाली महिलाओं को हटाया जा सके। बता दें कि ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कोर्ट ने ईडी की टीम को सुरक्षा प्रदान की है, जिसके बाद शुक्रवार को फिर से छापेमारी शुरू की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़