ED ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच में जमीन कुर्क की

Ed raid
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह जमीन आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट (आरबीईटी) की है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इसे कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह, उनकी पत्नी और उनके द्वारा संचालित एक शैक्षिणक न्यास के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत 1.21 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क की है।

एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह जमीन आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट (आरबीईटी) की है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इसे कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।

ईडी ने कहा कि यह जमीन ‘‘पीएमएलए के अनुसूचित अपराध से संबंधित आपराधिक गतिविधि से उत्पन्न अपराध की आय’’ थी। पूर्व सांसद को संघीय जांच एजेंसी ने सात नवंबर को जम्मू में गिरफ्तार किया था। वह डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़