ED ने छात्रवृत्ति ‘घोटाला’ मामले में उत्तर प्रदेश के एक निजी संस्थान के प्रमुख को गिरफ्तार किया

scholarship scam
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एजेंसी ने कहा कि लखनऊ की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने गुप्ता को सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने दावा किया, ‘‘शिवम गुप्ता अयोग्य छात्रों के नाम पर धोखाधड़ी से छात्रवृत्ति का लाभ उठाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने 100 करोड़ रुपये के कथित छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश स्थित एक प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष को लखनऊ हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि ‘डॉ. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी’ और समूह के तीन अन्य कॉलेज और स्कूलों के प्रमुख शिवम गुप्ता को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।

इसमें कहा गया है कि गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था क्योंकि वह कई समन जारी होने के बावजूद जांच में शामिल नहीं हो रहे थे। बयान के मुताबिक, उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई के लिए रवाना होने वाले थे

एजेंसी ने कहा कि लखनऊ की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने गुप्ता को सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने दावा किया, ‘‘शिवम गुप्ता अयोग्य छात्रों के नाम पर धोखाधड़ी से छात्रवृत्ति का लाभ उठाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़