धन शोधन मामले में ED की कार्रवाई, शिवसेना विधायक के ठिकानों पर छापेमारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 24 2020 12:37PM
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की।
मुम्बई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की।
इसे भी पढ़ें: सांसद मनोज तिवारी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले AAP नेताओं को कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘ ‘टॉप्स ग्रुप’ (सुरक्षा मुहैया कराने वाली कम्पनी) के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है।’’ सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़